दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि कैंपेन के तहत आम आदमी पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे।
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने मंगलवार से सत्यमेव जयते डीपी कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत AAP के सभी नेता-कार्यकर्ता अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि हमारे नेताओं को बदनाम करने की जिस तरह से साजिश रची गई, वह कभी सफल नहीं हो सकती.
मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी में नई ऊर्जा आ गई है. बीजेपी के खिलाफ पार्टी ने अपने हमलों को और तेज कर दिया है. इस कड़ी में AAP ने मंगलवार को ‘सत्यमेंव जयते’ अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत पार्टी के सभी नेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डिस्प्ले पिक्चर यानी डीपी को बदलेंगे. उसकी जगह अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की फोटा लगाई जाएगी, जिसके कैप्शन में ‘सत्यमेंव जयते’ लिखा होगा. शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस बात की जानकारी दी.
आतिशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘हर तानाशाह अपने विरोधियों को चुप करवाने के लिए जेल में डालने की कोशिश करता है. भाजपा ने भी अपनी तानाशाही से ‘आप’ को दबाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुई. हमारे मंत्रियों और नेताओं पर झूठे केस लगाकर जेल भेजा, उनके यहां छापे मारे लेकिन ये लोग एक पैसे की रिकवरी नहीं कर पाए. आजादी से पहले स्वतंत्रता सेनानियों को चुप करवाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत उन्हें जेल में डालती थी. आज भी तानाशाही का यही तरीका अपनाया जा रहा है.’
BJP की कोशिशों के बावजूद AAP टूटी नहीं…
आतिशी ने आगे कहा, ‘बीजेपी की तमाम कोशिशों के बाद भी ‘आप’ टूटी नहीं, मनीष सिसोदिया जी जेल से बाहर आये और सच्चाई की जीत हुई. तानाशाही के खिलाफ सच्चाई की लड़ाई में आम आदमी पार्टी ने अपने नए डीपी कैंपेन ‘सत्यमेव जयते’ की शुरुआत की है. पिछले 2 साल भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस लगाए,’