महाकुंभ में भीषण आग लग गई। टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। 20 से 25 टेंट जल गए हैं।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कई टेंट में आग लग गई. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने से टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है। आग पर अभी तक काबू नहीं जा सका है। अभी तक लगातार आग भड़क रही है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।