देश लौटकर करो आत्मसमर्पण वरना परिवार से करेंगे अलग
बंगलूरू। जदएस संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी दी कि देश लौटे और पुलिस के सामने सरेंडर कर यौन शोषण मामले में उसके खिलाफ चल रही जांच का सामना करे। देवगौड़ा ने जोर देकर कहा कि इस मामले में उनकी या उनके परिवार के अन्य सदस्यों की तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा।
92 वर्षीय देवगौड़ा ने कहा, इस वक्त मैं सिर्फ एक ही काम कर सकता हूं। मैं प्रज्वल को कड़ी चेतावनी दे सकता हूं और उससे कह सकता हूं कि वह जहां भी है देश लौट आए और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दे। उन्हें खुद को कानूनी प्रक्रिया के अधीन करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो परिवार से अलग किया जाएगा
मेरे लिए सम्मान बचा हो तो तुरंत लौटो
गौड़ा ने कहा, यह अपील नहीं है, चेतावनी है। देवगौड़ा ने कहा, यदि उसने इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया तो उसे मेरे और परिवार के सदस्यों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। कानून उन पर लगे आरोपों पर ध्यान देगा, लेकिन परिवार की बात न सुनने से उनका पूर्ण अलगाव सुनिश्चित हो जाएगा। यदि उनके मन में मेरे लिए कोई सम्मान बचा है, तो उन्हें तुरंत लौटना होगा। मेरे मन में सिर्फ पीड़ितों के लिए न्याय की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय ने शुरू की प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया
नई दिल्ली/बंगलूरू। कर्नाटक सरकार की मांग पर विदेश मंत्रालय ने सेक्स स्कैंडल मामले के मुख्य आरोपी और हासन से जदएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेवन्ना के खिलाफ कई महिलाओं के यौन शोषण का मामला दर्ज है। रेवन्ना हासन लोकसभा सीट पर मतदान के अगले दिन ही विदेश रवाना हो गए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने महीने की शुरुआत में कहा था कि रेवन्ना ने राजनयिक पासपोर्ट पर जर्मनी की यात्रा की लेकिन सांसद की इस यात्रा के संबंध में विदेश मंत्रालय से न तो कोई राजनीतिक मंजूरी मांगी गई थी और न ही जारी की गई थी। कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को दावा किया था कि उनके पत्र लिखने के बाद भी केंद्र सरकार रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के सिलसिले में कोई जवाब नहीं दे रही है। सांसद विधायकों की एक विशेष अदालत ने एसआईटी की अपील पर शनिवार को प्रज्वल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
कर्नाटक सरकार ने पहले मामला दर्ज क्यों नहीं किया : प्रह्लाद
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार प्रज्वल को देश वापस लाने में सहयोग करने को तैयार है। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने रेवन्ना के विदेश जाने से पहले मामला दर्ज क्यों नहीं किया।
कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द कराने के लिए दूसरी बार प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। एजेंसी