छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े गोली कांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। हमले के पीछे लारेंश बिश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटर की नहीं, बल्कि झारखंड के एक गैंगस्टर का हाथ है।
रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी, में एक दिनदहाड़े गोलीकांड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हमले के पीछे लारेंस बिश्नोई और अमन साहू जैसे गैंग के शूटर की नहीं, बल्कि झारखंड के एक गैंगस्टर का हाथ है। रायपुर में फायरिंग होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उस गैंगस्टर ने हमले की जिम्मेदारी लेने की बात की है। इसके अलावा, उसकी पोस्ट में डरावनी धमकियाँ भी समाहित हैं, जिसमें वह झारखंड के सभी कारोबारियों को भी धमका रहा है।
इस घटना के बाद झारखंड के कथित गैंगस्टर मयंक सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है। जिसमें उसने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा- मैं मयंक सिंह बोल रहा हूं। अमन साहू गैंग से पूर्व में मेरा रिश्ता बहुत अच्छा रहा है, यह सत्य बात है। पर अब मैं अमन साहू गैंग के भरोसे रहने वाला नहीं हूं। ये जो घटना हुई है, उसकी जिम्मेवारी मैं लेता हूं।’
सोशल मीडिया पोस्ट पर कारोबारियों को धमकी
आगे उसने लिखा- ‘आज के बाद झारखंड में काम करने वाले सभी रेलवे, रोड, सिविल कंस्ट्रक्शन ठेकेदार, कोयला कारोबारी, रैक लोडिंग व्यापारी, माइनिंग और ट्रांसपोर्ट कारोबारी कान, आंख और घर के दरवाजा खोलकर रखना। क्योंकि इस घटना के साथ-साथ ये भी सूचित करना चाहता हूं कि, मैं अब से @MAYANK SINGH GANG नाम से रहूंगा।’
उसने लिखा- ‘इसका फैसला मैं खुद लूंगा। ये भी बता देना चाहता हूं कि कोई भी बिना मुझसे मैनेज करे, कोई भी कंपनी झारखंड में काम करेगी, उसके मालिक से बाद में निपटेंगे, पहले कंपनी के कर्मचारियों से निपटा जाएगा।’