भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने आज यानी 22 जुलाई, सोमवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेस में गंभीर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ नज़र आए. इस दौरान दोनों ने काफी सवालों के जवाब दिए. वहीं इस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने एक ऐसी बात कह दी, जिससे चारों तरफ सनसनी मच गई. गंभीर ने टीम इंडिया को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर नहीं, टीम इंडिया की बेहतरी ज़रूरी है.
श्रीलंका रवाना होने से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। हेड कोच बनने के बाद पहली बार गौतम गंभीर किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने। इस पीसी में गंभीर ने तमाम मुद्दों पर बात की। वहीं गौतम गंभीर ने इस बीच इस बात का भी खुलासा किया कि उनका रिश्ता बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ कैसा है। उनसे पत्रकार ने कुछ ऐसा सवाल किया कि जिससे वह थोड़ा सा परेशान हो गए थे, जोकि उनके चेहरे पर दिख रहा था।
जय शाह संग अपने रिश्ते पर बोले गंभीर
गौतम गंभीर ने जय शाह के साथ अपने रिश्ते पर पीसी में कहा, ”उनके साथ मेरा अद्भुत रिश्ता है। जय शाह और मैं काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं। अलग-अलग चीजों के बारे में ये सभी अटकलें अलग-अलग पेज पर दी गई हैं। मुझे लगता है कि हम उन चीजों को प्रेस (मीडिया) में डालने के बजाय उन्हें क्लियर करके बेहतर काम कर सकते हैं।’
42 साल के गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘भारतीय क्रिकेट की बेहतरी अधिक महत्वपूर्ण है। गंभीर महत्वपूर्ण नहीं है। हम सभी के दिल सही जगह पर हैं। अगर हम सभी सोचते हैं कि भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ना चाहिए, तो हमको एक ही पेज पर आना पड़ेगा। अब तक, मेरे उनके साथ बहुत अच्छे कामकाजी संबंध रहे हैं, उम्मीद है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगा।’