मुफ्त बिजली और इलाज, महिलाओं को हर महीने हजार रुपये; सुनीता केजरीवाल ने लॉन्च की 5 गारंटी
पंजाब CM बोले- 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे
आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज शनिवार (20 जुलाई) को पंचकूला में हरियाणा वासियों को गारंटी दी कि दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे। पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।
सुनीता केजरीवाल ने पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में अरविंद केजरीवाल की गारंटी लॉन्च की। उन्होंने कहा कि आपके बेटे (अरविंद केजरीवाल) ने दिल्ली बदल दी, पंजाब बदल दिया और अब अब हरियाणा बदलना है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट नहीं जानी चाहिए।
संजय सिंह ने लगाया चोरी का आरोप
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने शिवसेना का चुनाव चिन्ह चुरा लिया, शरद पवार की घड़ी चुरा ली, जेजेपी की चाबी चुरा ली। जो इनके साथ लगता उसी पार्टी को ख़त्म कर देते हैं।
हरियाणा के लाल को जेल में डाला-सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मेरे पति केजरीवाल हरियाणा के ही लाल है। हिसार में रहते थे मेरे पति, सिवानी गांव में जन्म हुआ था। कोई सपने में नहीं सोच सकता था, 20 साल बाद ये लड़का देश की राजधानी में राज करेगा। केजरीवाल के जन्मदिन के दिन कृष्ण जन्माष्टमी थी। मुझे विश्वास है कि भगवान केजरीवाल से कुछ करवाना चाहते हैं। केजरीवाल ने आंदोलन किया, अपनी पार्टी बनाई, और दिल्ली के सीएम बन देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। केजरीवाल को आज देश ही नहीं, पूरी दुनिया में लोग उनके काम के नाम पर जानते हैं।