Indian Railways: ट्रेन के सफर में पैसेंजर्स को कई बार कई तरह की परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. आमतौर पर ये परेशानियां ट्रेन के अंदर भीड़ या खाने की क्वालिटी को लेकर ही होता है. लेकिन बीते दिनों ट्रेन के सफर से जुड़ी एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें लोअर बर्थ पर सोए एक शख्स के ऊपर अपर बर्थ गिर गया और इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे मंत्रालय ने सीट को लेकर अपनी सफाई पेश की है1
ट्रेन में ऊपरी बर्थ गिरने से एक व्यक्ति की मौत
जानकारी के अनुसार, केरल के अली खान सीके अपने दोस्तों के साथ 12645 – एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे। इस ट्रेन में उनकी बर्थ निचली थी और वह आगरा जा रहे थे। जीपीआर के एक अधिकारी के अनुसार, ट्रेन तेलंगाना के वारंगल जिले से गुजर रही थी, उसी दौरान ये घटना हुई। अधिकारी ने बताया की बर्थ गिरने से यात्री की गर्दन में चोट आई। उन्हें रामागुंडम नाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में स्थिति को देखते हुए उन्हें हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 24 जून को उनकी मौत हो गई।
मामले पर रेल मंत्रालय की प्रतिक्रिया
TOI की खबर के अनुसार, सीट गिरने से एक व्यक्ति की मौत की घटना के बाद निजामुद्दीन स्टेशन पर सीट की जांच की गई। रेल मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि “यह स्पष्ट किया जाता है कि सीट क्षतिग्रस्त स्थिति में नहीं थी, न भी वह गिरी थी और न ही दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।” पोस्ट में ये भी लिखा है कि एक यात्री द्वारा ऊपरी बर्थ की चेन सही से न लगाए जाने के कारण ऊपरी बर्थ नीचे गिर गई, जिसके कारण ये हादसा हुआ।