Iनई दिल्ली. दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी भारतीय इकाई, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) को बाजार में सूचीबद्ध कराने की तैयारी तेज कर दी है. हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. कंपनी ने इस इश्यू के जरिए जरिये 25,000 करोड़ से 30,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. अब तक लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने आईपीओ के जरिए बाजार से सबसे ज्यादा 21,000 करोड़ रुपये जुटाए थे.
मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने IPO लाने के लिए एडवाइजर के तौर पर कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital) और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) को चुना है. ये दोनों इन्वेस्टमेंट बैंक हुंडई इंडिया को IPO लाने में मदद करेंगे. दक्षिण कोरियाई कंपनी अपनी इंडियन सब्सिडियरी के आईपीओ के लिए सेबी के पास जून के अंत या जुलाई तक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRPH) भेज देगी. इस मामले से जुड़े चार लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी.