छत्तीसगढ़ में पहली बार एमए इन ज्योतिषशास्त्र का कोर्स दुर्ग साइंस कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर में शुरू किया गया है। विद्यार्थियों को एस्ट्रोलॉजी मास्टर ऑफ आर्ट्स ज्योतिष में प्रवेश मिलेगा। थ्योरी नॉलेज और प्रायोगिक सबकुछ सीखने को मिलेगा। पिछले कुछ वर्षों में एस्ट्रोलॉजर्स की डिमांड काफी बढ़ी है। अब तो मोबाइल ऐप से भी ज्योतिष से संपर्क करने का दौर है। ऐसे में यह कोर्स इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इसमें प्रवेश शुरू हो गए हैं। कोर्स की फीस करीब 12,600 रुपए होगी। इसको दो किश्तों में अदा किया जा सकता है।
इग्नू के जुलाई 2024 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को किसी भी कोर्स के लिए शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन प्रवेश लेते समय विद्यार्थी को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा और दस्तावेजों के साथ जाति प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर दस्तावेजों के परीक्षण के बाद उनके द्वारा जमा किया गया पूर्ण शुल्क वापस लौटा देगा।
साइंस कॉलेज स्थित इग्नू दुर्ग सेंटर में प्रवेश शुरू हो गए हैं। इस साल से एक साल का एग्रीकल्चर कॉस्ट मैनेजमेंट और एमए ज्योतिष भी शुरू हो गया है। आवेदन जून आखिरी तक किए जा सकते हैं- अनिल कश्यप, समन्वयक दुर्ग इग्नू
दुर्ग इग्नू सेंटर में मानव अधिकार, पर्यावरण और आहार एवं पोषण (न्यूट्रिशियन) विषय में भी पढ़ाई की जा सकती है। ऐसे छात्र जो काम के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करना चाहते हैं वे भी बीए और एमए जैसे कोर्स कर सकते हैं।