छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. 3 लोकसभा सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह 6 बजे से लोगों की लाइन पोलिंग बूथ पर लग गई. लोग बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा ले रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने भी तीनों लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले लोगों से सारा काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की अपील की हैं. मतदान के दौरान कई रंग देखने को मिल रहे हैं. शादी का सीजन होने के कारण दूल्हा दूल्हन पहले वोट कर रहे हैं उसके बाद शादी. भीषण गर्मी के बावजूद बुजुर्ग मतदाता भी वोट करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़- 15.42 में मतदान प्रतिशत1- राजनांदगांव- 32.99 प्रतिशत2- कांकेर- 39.38 प्रतिशत3- महासमुंद- 34.43 प्रतिशत
/ Mar 14, 2025
Trending