आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) को मई के पहले सप्ताह में टूर्नामेंट से ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि उन्हें अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए घर वापस जाना पड़ा था। वहीं मैनेजमेंट को टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ चरण के लिए फिल साल्ट की अनुपलब्धता के बारे में पता था और वह नॉकआउट के लिए गुरबाज़ को वापस लाने के लिए उत्सुक था।
कौन है या स्टार खिलाड़ी ?
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के मैचों के बीच एक खिलाड़ी की टेंशन बढ़ी हुई है। प्लेऑफ के मैचों से पहले केकेआर के लिए ओपनिंग सुनील नारायण और इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल साल्ट करते थे, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के मद्देनजर इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़ अपने देश लौट चुके हैं, जिनमें फिल सॉल्ट भी वापस चले गए। इस कारण से केकेआर ने अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज को बतौर ओपनर अपनी टीम में शामिल कर लिया। रहमानुल्लाह ने क्वालीफायर मैच में 23 रनों की पारी खेली थी। अब फाइनल मैच में भी केकेआर को गुरबाज से काफी उम्मीद है। लेकिन प्लेऑफ के बीच गुरबाज की मुश्किलें बढ़ी हुई है।
फ्रेंचाइजी का मैसेज मिलते है पहुंचा खिलाड़ी’
रहमानुल्लाह गुरबाज भले ही केकेआर के साथ खेलने के लिए टीम के साथ जुड़ गए हैं, लेकिन वह अपनी मां को हॉस्पिटल में छोड़कर आए हैं। इस बात की जानकारी खुद गुरबाज ने दिया है। उन्होंने बताया कि उसकी मां की तबीयत काफी बिगड़ी हुई है। गुरबाज ने कहा कि मुझे फ्रेंचाइजी की ओर से मैसेज आया कि गुरबाज टीम में आपकी जरूरत है, तो मैं वापस लौटने के लिए तैयार हो गया। मेरी फैमिली सिर्फ मेरी मां नहीं, बल्कि केकेआर भी है। इस कारण से मैंने टीम को फिर से ज्वाइन करने का फैसला किया है। बता दें कि केकेआर को फाइनल मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलना है।