Inter Milan vs Fiorentina मैच के दौरान मैच के 17वें मिनट में फुटबॉलर Edoardo Bove बेहोश गिर गए. इटैलियन मिडफील्डर को खबर लिखे जाने तक होश नहीं आया था!
इटली की फुटबॉल लीग Serie A में 1 दिसंबर को इंटर मिलान और फियोरेंटीना (Inter Milan vs Fiorentina) का मैच खेला जा रहा है. इसी दौरान मैच के 17वें मिनट में मैदान पर जो हुआ, वो देखकर दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स का जी धक्क हो गया. फियोरेंटीना के फुटबॉलर एडुआर्डो बोव (Edoardo Bove collapses on pitch) अचानक मैदान पर बेहोश होकर गिर गए. आनन-फानन में मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची. गंभीर हालत देखकर फुटबॉलर को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी कैरेगी यूनिवर्सिटी अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मैच को अगली तारीख तक के लिए रद्द कर दिया गया!
खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक 22 साल के इटैलियन मिडफील्डर को होश नहीं आया था. घटना को लेकर Fiorentina फुटबॉल क्लब और हॉस्पिटल की तरफ से संयुक्त बयान जारी किया गया है. जिसमें बताया गया कि फिओरेंटीना और इंटर मिलान मैच के दौरान बेहोश होने वाले एडुआर्डो बोव फिलहाल होश में नहीं आए हैं और वो फिलहाल ICU में भर्ती हैं!
वहीं मशहूर फुटबॉल जर्नलिस्ट फैब्रिजियो रोमानो के मुताबिक एडुआर्डो बोव का न्यूरोलॉजिकल और कार्डियोलॉजिकल टेस्ट हुआ है. जिसमें फुटबॉलर के सेंट्रल नर्वस सिस्टम को किसी भी तरह के गंभीर क्षति की बात सामने नहीं आई है. रोमानो के मुताबिक अगले 24 घंटे में फुटबॉलर का फिर से मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.!