CG Prime News@रायपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार सुबह JEE Mains 2024 सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया। छत्तीसगढ़ के भाग्यांश साहू ने 99.98 परसेंटाइल प्राप्त करके छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। भाग्यांश की ऑल इंडिया रैंकिंग 321 है। भाग्यांश ने बताया कि वह आईआईटी मुंबई से सीएस में बीटेक करना चाहते हैं। जिसके लिए स्कूल के दिनों से उसने जी-तोड़ मेहनत शुरू कर दी थी। रोजाना 10 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता मिली है।
दस हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ से करीब 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। रायपुर के अमनदीप सिंह और नमन आहूजा ने 98.6 परसेंटाइल स्कोर किया है। वंशिका प्रसाद ने 96.5 परसेंटाइल स्कोर किया है। ये सभी स्टूडेंट ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है।
56 स्टूडेंट्स ने किया 100 पर्सेंट स्कोर
जेईई मेन्स सेशन- 2 में देशभर के 56 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंट स्कोर किया हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के भाग्यांश साहू ने 99.98 परसेंटाइल हासिल कर स्टेट टॉपर रहे। इससे पहले भाग्यांश का सेशन-1 में 99.95 परसेंटाइल आया था। भाग्यांश साहू के पिता सेन्ट्रल जीएसटी में अधिकारी है। उनकी माता सरकारी स्कूल में टीचर हैं।