जूही चावला और शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का कारोबार बार-बार हुआ है। वे 90 के दशक में मिलकर कई धमाकेदार फिल्में पेश कर चुके हैं। उनकी दोस्ती के बारे में भी बहुत सारी कहानियाँ सुनने को मिलती हैं। दोनों का आपसी सम्बन्ध बहुत मजबूत है, और इसीलिए उन्होंने एक-दूसरे के साथ इस बात को शेयर किया था कि शाहरुख एक बार ईएमआई नहीं चुका पाए थे और उनकी जिप्सी कार कंपनी वाले ले गए थे। इसके बाद शाहरुख बहुत ही उदास हो गए थे।
जूही ने बाताया शाहरुख के संघर्ष के दिनों का किस्सा :गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक इवेंट में जूही ने पूरा किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि उन दिनों शाहरुख के पास मुंबई में घर नहीं था. वह दिल्ली से मुंबई आते थे. मुझे नहीं पता कि वह कहां रुकते थे. वह यूनिट (फिल्म क्रू) के साथ चाय पीते थे, यूनिट के साथ खाना खाते थे और यूनिट के साथ घुल-मिलकर रहते थे. उस वक्त 2 से 3 शिफ्ट में काम करते थे. वह मेरे साथ राजू बन गया जेंटलमैन, दिल आशना है और दिव्या भारती के साथ एक और फिल्म दीवाना कर रहे थे. वह दिन-रात काम करते थे.’
Exclusive : Juhi Chawla in a recent event of GCCI in Gujarat, talks about SRK 's early days- " Shah Rukh Khan had one gypsy, he used to do 2-3 shifts. But unable to pay EMI , they took it away. Now look at him."#ShahRukhKhanpic.twitter.com/SQMzUPHDbS
— ℣ (@Vamp_Combatant) June 30, 2024