कहां कितनी वोटिंग हुई?
लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में बिहार की 5 सीटों पर 54.85 फीसदी, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर 56.73 फीसदी, झारखंड की 3 सीट पर 63.07 फीसदी, लद्दाख की 1 सीट पर 69.62 फीसदी, महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 54.29 फीसदी, ओडिशा की 5 सीटों पर 67.59 फीसदी, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 74.65 फीसदी और उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 57.79 फीसदी वोटिंग हुई है। यानी एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।
चुनाव आयोग ने क्या बताया ?
चुनाव आयोग ने बताया है कि पांचवें फेज के चुनाव में 11.30 बजे रात तक 60.09% वोटिंग दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने बताया ये डाटा अभी अनुमानित है। जो डाटा शेयर किया गया है कि वह फील्ड ऑफिसरों की ओर से सिस्टम में भेजा गया है। कुछ पोलिंग स्टेशन से डाटा आने में समय लगेगा। वहीं, इस आंकड़े में बैलट पेपर को भी शामिल नहीं किया गया है।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक कुल 56.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73 प्रतिशत जबकि सबसे कम महाराष्ट्र में 48.66 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान हुआ।