कंपनी ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर SUV के 5-डोर मॉडल का ग्लोबल डेब्यू किया है।
Mahindra Thar Roxx 5-Door Launched : भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने मोस्ट अवेटेड Thar Roxx 5-Door को लॉन्च कर दिया है। नई थार ऑफ-रोडर के 5-डोर वर्जन को धांसू लुक और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। महिंद्रा ने थार रॉक्स के बेस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को ₹12.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है।
थार रॉक्स और रेगुलर थार में क्या अंतर है?
थार रॉक्स में व्हीलबेस लंबा होगा, जिसका मतलब है कि लैडर-फ्रेम चेसिस स्कॉर्पियो एन के बराबर है. इसमें स्कॉर्पियो एन जैसा ही ज्यादा रिफाइन सस्पेंशन सेटअप भी हो सकता है (जिसमें फ्रीक्वेंसी-डिपेंडेंट डैम्पर्स शामिल हैं) जिससे बेहतर ऑन-रोड बिहेवियर मिलेगा. वहीं, स्टाइलिंग की बात करें तो रॉक्स के ग्रिल में नया डबल-स्टैक्ड 6-स्लॉट डिजाइन है, जबकि थ्री-डोर थार में 7-स्लॉट वाला डिजाइन है. हेडलैंप्स राउंड शेप में ही हैं, लेकिन इनमें एलईडी प्रोजेक्टर लैंप और नए सी-शेप्ड के डीआरएल दिए गए हैं.
शानदार इंजन विकल्प
थार रॉक्स में दो पावरफ़ुल इंजन के विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहला 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर एमस्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 148bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर एमहॉक डीज़ल इंजन है, जो 158bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसके अलावा, ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बीच विकल्प चुनने का मौक़ा मिलता है।
बाहर से थार रॉक्स में नया ग्रिल, सी-आकार का एलईडी डीआरएल्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, गोल फ़ॉग लाइट्स, ड्युअल-टोन अलॉय वील्स, और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल्स दिए गए हैं। पीछे की ओर, आयताकार एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर वील भी इसकी स्टाइल को और बढ़ाते हैं