कांग्रेस से नाराजगी की तमाम खबरों के बीच कुमारी शैलजा (Kumari Selja) का बड़ा बयान सामने आया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पार्टी छोड़ने के तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है. शैलजा के मुताबिक, ‘उनकी रगों में कांग्रेस का खून’ है. उनके ये बयान ऐसे समय में आया है, जब पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कुमारी शैलजा को BJP में आने का खुला न्योता दे दिया था!
शैलजा ने पंचायत आजतक प्रोग्राम में कांग्रेस से नाराजगी और बीजेपी में जाने की कयासों को लेकर पूछे गए तमाम सवालों पर जवाब दिया. मनोहर लाल खट्टर के बीजेपी में शामिल होने के ऑफर पर उन्होंने कहा,!
“भाजपा के जो नेता टिप्पणी कर रहे हैं, उनके काफी नेताओं से ज्यादा लंबा राजनीतिक जीवन मेरा रहा है. मुझे नसीहत ना दें . मेरी पार्टी मेरा रास्ता तय करना जानती है. मुझे अपना रास्ता पता है. हम अपना रास्ता तय करेंगे और मजबूती से चलेंगे. मैं जानती हूं कि किस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. भ्रम फैलाए जा रहे हैं कि शैलजा इस पार्टी में जा रही हैं.”
जब उनसे 25 सितंबर को बीजेपी जॉइन करने के कयासों को लेकर सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,
“ये खबर कहां से निकली है नहीं पता. शैलजा ऐसा सोच भी नहीं सकती है. शैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है. मैंने पहले भी कहा कि जैसे मेरे पिताजी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, वैसे ही शैलजा भी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर जाएगी. मेरा, मेरी पार्टी और मेरे नेता के प्रति कमिटमेंट है.”