क्षिणी कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकांश भारतीय हैं. साथ ही इस दर्दनाक हादसे में 15 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि दर्जनों अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया!.
Kuwait Fire News: दक्षिणी कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश भारतीय हैं. इस भीषण अग्निकांड में बिल्डिंग पूरी तरह से तबाह हो गई. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें मजदूर रहते थे. अग्निकांड की घटना बुधवार सुबह को हुई. कुवैती सरकार ने इस भीषण अग्निकांड के लिए रियल एस्टेट ऑनर को जिम्मेदार ठहराया है. कुना न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस दर्दनाक घटना में दर्जनों अन्य लोग घायल भी हुए हैं. वहीं, दर्जनों अन्य को सुरक्षित बचाने में सफलता मिली है. इस बीच कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इमर्जेंसी नंबर (+965-65505246) जारी किया है. इस फोन नंबर पर बात कर लोग अपनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं!.
जानकारी के अनुसार, भीषण अग्निकांड की यह घटना दक्षिणी कुवैत के मंजफ शहर में हुई. बुधवार को लगी आग की चपेट में आने से 49 लोगों की मौत हो गई. कुवैत के उपप्रधानमंत्री शेख फहद यूसुफ सौद अल-सबाह ने घटनास्थल का दौरा कर घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इस भीषण अग्निकांड के लिए रियल एस्टेट ऑनर को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट ऑनर की लालच की वजह से यह भयावह घटना घटित हुई है. डिप्टी पीएम शेख फहद के पास गृह विभाग के साथ ही रक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है!.