विश्वभर में Windows पर काम करने वाले सिस्टम को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस बाधित हुई हैं। सर्वर समस्या की वजह से दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। इंडिगो ने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान सेवाएं प्रभावित हुई है।
वहीं इस बीच Microsoft ने एक मैसेज में कहा कि यह समस्या हाल ही में क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बग के कारण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों में कार्य प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही यूजर्स इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर भी शिकायत कर रहे हैं। अमेरिका फ्रंटियर एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि सर्वर में आई समस्या की वजह से 131 फ्लाइट रद्द कर दी गई है। यूनाइडेट और अमेरिकी एयरलाइंस की उड़ानें रोकी गईं।
I am aware of a large-scale technical outage affecting a number of companies and services across Australia this afternoon.
— National Cyber Security Coordinator (@AUCyberSecCoord) July 19, 2024
Our current information is this outage relates to a technical issue with a third-party software platform employed by affected companies.
दरअसल, कम्प्यूटर और लैपटॉप ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) की प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं। जिसके चलते सिस्टम कई बार रिस्टार्ट हो रहे हैं। ऐसे में यूजर्स का काम करना मुश्किल हो रहा है। लैपटॉप पर भी काम करते हुए अचानक से बंद हो रहा है। स्क्रीन पर एक मैसेज आ रहा है जिसमें लिखा है- ‘कम्प्यूटर प्रॉब्लम में है। इसे रीस्टार्ट की जरूरत है।’ इस प्रोसेस को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) बताया गया है।