नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही मोदी देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे। मोदी 3.0 के शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तान को छोड़कर 7 पड़ोसी देशों के हुक्मरान शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में सेंट्रल विस्टा बनाने वाले मजदूर, ट्रांसजेंडर्स को भी इस बार निमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है।आज देश में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। वाराणसी से सांसद चुने गए नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी की लगातार तीसरी बार ताजपोशी भी अपने आप में एक कीर्तिमान होगा। 1962 के बाद यह पहली बार होगा जब कोई नेता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगा।
प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी आज शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ नई दिल्ली पहुंच गए हैं. ‘बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, हसीना और अफीफ के अलावा समारोह ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली द्वारा मुइज्जू को दिया गया निमंत्रण भी भारत और मालदीव के बीच हाल के तनावपूर्ण संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण है.
स्वतंत्रता के बाद पैदा होने वाले पहले पीएम
26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके साथ ही वह भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पैदा होने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए।
पुतिन-जिनपिंग के बाद सबसे लंबे समय तक जी-20 नेता रहने का रिकॉर्ड बनाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले पांच वर्षों तक रूस के व्लादिमीर पुतिन और चीन के शी जिनपिंग के बाद सबसे लंबे समय तक जी-20 नेता बने रहने वाले नेता बन जाएंगे। 6 जून 2024 तक, मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से 3,664 दिन तक पद पर काम किया है। वह पहले से ही जी 20 के तीसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले नेता हैं और अपने रिकॉर्ड को आगे बढ़ाएंगे।