चंद घंटों में 12 लाख से अधिक लोगों ने देखा
नई दिल्ली। ए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘गरबा’ गीत साझा किया, जिसे उन्होंने देवी दुर्गा की स्तुति के लिए स्वयं लिखा था। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मां दुर्गा की भक्ति से जुड़े लोग नवरात्रि के शुभ अवसर पर अलग-अलग तरीकों से यह उत्सव मना रहे हैं। श्रद्धा और आनंद की इसी भावना में ‘आवती कलाय’ गरबा पेश है जो मैंने रूप में लिखा है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नवरात्र में देवी दुर्गा की ना स्तुति के लिए गरबा गीत-आवती कलाय मदी वाया कलाया लिखा है। इस गीत को उभरती गायिका पूर्वा मंत्री ने अपनी आवाज दी है। पीएम मोदी ने सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और कुछ ही घंटों में इसे देखने वालों की तादाद लाखों में पहुंच गई।
पूर्वा बोलीं-बेहद सम्मान की बात
मुंबई में रहने वाली पूर्वा ने कहा, किसी भी कलाकार के लिए यह बड़े सम्मान की बात है। मैं धन्य महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा, एजेंसी ने बस इतना बताया था कि सरकार के लिए प्रोजेक्ट कर रहे हैं। रिकॉडिंग के बाद मुझे यह सरप्राइज मिला।
अंकलेश्वर में शूटिंग
गीत की शूटिंग गुजरात के अंकलेश्वर में रविवार सुबह हुई। रतलाम में जन्मी पूर्वा की मां शास्त्रीय व लोक गायिका हैं और पिता उद्यमी हैं।
गीत के वीडियो की शूटिंग रविवार को ही की गई थी। गायिका पूर्वा को आखिरी क्षणों तक पता नहीं था कि गीत प्रधानमंत्री ने लिखा है। पीएम मोदी ने सोमवार सुबह वीडियो साझा करते हुए लिखा, मां दुर्गा की भक्ति से जुड़े लोग नवरात्र पर अलग-अलग तरीकों से उत्सव मना रहे हैं। श्रद्धा और आनंद की इसी भावना में आवती कलाय गरबा पेश है, जो मैंने उनकी शक्ति व कृपा के लिए स्तुति के रूप में लिखा है। पीएम मोदी ने मधुर प्रस्तुति के लिए पूर्वा को प्रतिभाशाली गायिका बताया