रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह में निकली धूप के बाद दोपहर को आसमान में काले बादल छा गए। करीब 10 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। उसके बाद बूंदाबादी का दौर जारी रहा। हालांकि अच्छी बारिश के बाद लोगों को थोड़ी गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून का आज आखिरी दिन था। 30 सितबंर को मानसून की विदाई हो जाएगी। हालांकि विदाई से पहले प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है।
गर्मी और उमस से हल्की राहत
रायपुर में बीते तीन दिनों से बारिश नहीं हुई थी जिस कारण से तापमान बढ़ गया था। अधिकतम तापमान 33 डिग्री के करीब पहुंच गया है। चिलचिलाती धूप के कारण गर्मी और उमस बढ़ गई थी। हालांकि सोमवार को बारिश के बाद उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। कुछ इलाकों बारिश नहीं हुई जिस कारण से उमस और गर्मी बारिश के बाद बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
सोमवार था मानसून सीजन का आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ में मानसून सीजन का सोमवार आखिरी दिन था। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। जिस कारण से गर्मी और उमस बढ़ेगी। हालांकि विभाग ने राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। बस्तर के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ में सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान 34.9 डिग्री महासमुंद जिले में दर्ज किया गया।
कई जिलों में औसत से कम बारिश
राज्य में इस बार औसत से ज्यादा बारिश हुई है। बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा तो बेमेतरा जिले में सबसे कम बारिश हुई है। मानसून खत्म होने तक 5 जिलों में सूखे जैसे हालात हैं। इन पांच जिलों में औसत से भी कम बारिश हुई है। सरगुजा ,सारंगढ़-बिलाईगढ़ ,जशपुर, दुर्ग और बेमेतरा ऐसे जिले में जहां पर सबसे कम बारिश हुई है। यहां औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बीजापुर और बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।