प्रदेश में सबसे गर्म मुंगेली रहा 47.3, चूरू में पारा 50 डिग्री को पार कर गया
रायपुर/ नौतपा के चौथे दिन प्रदेश में पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रदेशभर में मंगलवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिनभर लू के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। प्रदेश में सबसे गर्म मुंगेली रहा, जहां तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बिलासपुर में यह 46.6 और रायपुर में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अभी दो दिनों तक के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर में बीते चार साल का रेकार्ड टूट गया। रायपुर में 2019 में 28 मई को ही पारा 45.8 डिग्री दर्ज किया गया था। अगले 02 दिनों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की वृद्धि हो सकती है, उसके बाद हल्की गिरावट की संभावना है।
प्रदेश में बिलासपुर, दुर्ग व रायपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर तथा उष्ण रात्रि जैसी स्थिति बनने की संभावना है। 29 से 31 मई तक प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली जारी : एक तरफ लोग भयंकर गर्मी से परेशान हैं वहीं बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का चैन छीन लिया। प्रदेश में कई स्थानों पर बिजली गुल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में दोपहर लगभग 3 बजे अचानक बिजली गुल होने से लोग हलाकान हो गए। दरअसल बिश्रामपुर के केशवनगर स्थित 220 केवीए सब स्टेशन में आइसुलेटर जंपर हीट होने की वजह से आपातकालीन शटडाउन लिया गया था। इसकी वजह से तीन जिलों में लगभग ढाई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। जशपुर जिले में कुनकुरी, दुलदुला, फरसाबहार, तपकरा क्षेत्र के साथ पत्थलगांव में 220 केवी पावर सप्लाई का जंपर कट जाने से पत्थलगांव के 84 गांव में बिजली की समस्या हो गई है।
राजस्थान में भीषण गर्मी और हीट वेव का दौर जारी है। मंगलवार को राजस्थान में पिछले छह सालों की गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया। प्रदेश के चूरू में आज पारा 50 डिग्री को पार कर गया, जो बीते छह वर्षों में सबसे अधिक है। राज्य में गर्मी के ऐसे हालत हैं कि हीट स्ट्रोक के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि नौतपा के चौथे दिन में राजस्थान में तापमान 50 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। चुरू में आज सबसे अधिक 50.05 डिग्री तापमान रहा। गंगानगर में 49.4, पिलानी में 49.0, फलौदी में 49.0, बीकानेर में 48.3, कोटा में 48.2, जैसलमेर में 48.0, जयपुर में 46.6 और बाड़मेर में 46.0 डिग्री तापमान आज दर्ज किया गया। आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हमने एडवाइजरी जारी है, साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम में 6 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।
पारा मीटर : रायपुर 45.8 डिग्री, माना 46.0,बिलासपुर 46.4 ,पेण्ड्रारोड 45.0 , जगदलपुर 38.5, दुर्ग 44.6 ,मुंगेली 47.3 तापमान डिग्री सेल्सियस में .