Modi Oath Ceremony Updates: मोदी सरकार 3.0 में इस बार कई नए चेहरों को जगह मिली है. वहीं मोदी 2.0 में शामिल कई चेहरे नजर नहीं आएंगे. पिछली सरकार में मंत्री रहे अनुराग ठाकुर, Smriti Irani, आरके सिंह और राजीव चंद्रशेखर समेत कई नेताओं को इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है.!
Modi swearing-in ceremony: 9 जून की शाम 7.15 बजे मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह शुरु हुआ. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कैबिनट में शामिल होने वाले मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस कैबिनेट में 72 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. जिनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. इस कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह मिली है. वहीं मोदी 2.0 में शामिल कई चेहरे नजर नहीं आएंगे.!
मोदी 3.0 में नहीं दिखेंगे ये बड़े चेहरे
नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री रहे अनुराग ठाकुर, महिला और बाल विकास मंत्री रहीं स्मृति ईरानी, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. इनके अलावा कई और ऐसे नेता हैं, जिन्हें इस बार सरकार में जगह नहीं मिली है. ऐसे 20 नेताओं का नाम आया है!.
कैबिनेट मंत्री जिन्हें इस बार जगह नहीं मिली
अनुराग ठाकुर (लोकसभा चुनाव जीते पर मंत्री नहीं बने)
पुरुषोतम रूपाला (चुनाव जीते पर नहीं मिली जगह)
नारायण राणे (चुनाव जीते पर नहीं मिली जगह)
आरके सिंह ( लोकसभा चुनाव में हारे)
अर्जुन मुंडा (लोकसभा चुनाव हारे)
स्मृति ईरानी (लोकसभा चुनाव हारीं)
महेंद्र नाथ पांडे (लोकसभा चुनाव हारे)
केंद्रीय राज्य मंत्री जिन्हें इस बार जगह नहीं मिली
अश्विनी कुमार चौबे ( इस बार टिकट नहीं मिला)
जनरल वीके सिंह (लोकसभा चुनाव नहीं लड़े)
साध्वी निरंजन ज्योति (लोकसभा चुनाव हारीं)
संजय बालियान ( लोकसभा चुनाव में हारे)
राजीव चंद्रशेखर (लोकसभा चुनाव में हारे)
दर्शना जरदोश (लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला)
वी मुरलीधरन (लोकसभा चुनाव में हारे)
मीनाक्षी लेखी (टिकट नहीं मिला)
कौशल किशोर ( लोकसभा चुनाव में हारे)
अजय मिश्रा टेनी (लोकसभा चुनाव में हारे)
अजय भट्ट (चुनाव जीते पर जगह नहीं मिली)
डॉ. राजकुमार रंजन सिंह (इस बार टिकट नहीं मिला)
निशीथ प्रमाणिक (लोकसभा चुनाव में हारे)
सुभाष सरकार (लोकसभा चुनाव हारे)
कपिल पाटिल (लोकसभा चुनाव हारे)
भारती पंवार (लोकसभा चुनाव में हारे)
रावसाहेब दानवे (लोकसभा चुनाव में हार मिली)
भागवत कराड (इस बार मौका नहीं मिला)
इनमें कुछ नेताओं को चुनाव में हार मिली, जबकि कुछ का टिकट इस बार काट दिया गया. इसके अलावा कुछ ऐसे नेता भी हैं. जिन्हें टिकट मिला चुनाव भी जीते, लेकिन मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली.