JDU नेता केसी त्यागी दावा किया कि इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को PM पद का ऑफर दिया था. कांग्रेस ने कहा कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है!
लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद नरेंद्र मोदी PM लगातार तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में NDA गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी नरेंद्र मोदी पर अपनी सहमति जता दी है. इधर JDU नेता केसी त्यागी दावा किया कि इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को PM पद का ऑफर दिया था. चुनाव के बाद नीतीश को ये ऑफर दिया गया था. कांग्रेस ने कहा कि ‘इस तरह की कोई जानकारी नहीं है’!
केसी त्यागी ने दावा करते हुए कहा,
नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने के लिए इंडिया ब्लॉक से एक प्रस्ताव मिला. उन्हें उन लोगों से यह प्रस्ताव मिला, जिन्होंने उन्हें इंडिया ब्लॉक के संयोजक बनने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने इसे मना कर दिया है और हम एनडीए के साथ दृढ़ता से हैं.”
केसी त्यागी से पूछा गया कि विपक्ष के किन नेताओं ने नीतीश कुमार को अपने पाले में लाने के लिए उनसे संपर्क किया था, तो उन्होंने कहा कि राजनीति में नाम बताना ठीक नहीं रहता है. लेकिन मैं बहुत जिम्मेदारी से कहता हूं कि इस तरह के प्रपोजल हमारे नेता के पास आए थे. उन्होंने आगे कहा विपक्ष के कई शीर्ष नेता नीतीश कुमार से बात करना चाहते थे. लेकिन पार्टी ने तय किया है कि पीछे झांकने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को ही मजबूत करेंगे.
.