Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्ना पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. इस मामले को लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री और बीजेपी से लगातार सवाल पूछ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने एक बार फिर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम मोदी मास रेपिस्ट का साथ दे रहे हैं.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमित शाह से माफी मांगने को कहा. उन्होंने कहा, ”जो रेवन्ना ने किया वो सेक्स स्कैंडल नहीं ‘मास रेप’ है. कर्नाटक में स्टेज से प्रधानमंत्री उस मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे थे, उसके लिए वोट मांग रहे थे. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और BJP के हर नेता को इस पाप के लिए देश की हर महिला से हाथ जोड़ कर, सिर झुका कर माफी मांगनी चाहिए. मास रेपिस्ट को हिंदुस्तान से भागने देंगे, ये है मोदी की गारंटी.”
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल
इससे पहले बुधवार (1, मई) को भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा था. उन्होंने कहा, “कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है. प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा, सब कुछ जान कर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया? आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से फरार कैसे हो गया?”
जो रेवन्ना ने किया वो सेक्स स्कैंडल नहीं ‘मास रेप’ है!
कर्नाटक में स्टेज से प्रधानमंत्री उस मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे थे, उसके लिए वोट मांग रहे थे।
नरेंद्र मोदी, अमित शाहऔर BJP के हर नेता को इस पाप के लिए देश की हर महिला से हाथ जोड़ कर, सिर झुका कर माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखण्ड तक, बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है. क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है?