अगर आपने भी कभी ड्राइवरलेस स्कूटर पर सफर करने के बारे में सोचा है, तो ओला ने इस बात को सच कर दिखाया है. ओला इलेक्ट्रक ने एक ऐसे स्कूटर को रिवील किया है, जो कि ड्राइवर के बिना ही चलने में सक्षम है.
ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने कंपनी के इस नए मॉडल के बारे में जानकारी शेयर की. ओला ने इसे देश का पहला ऑटोनेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा है. साथ ही कंपनी ने इसे पहियों पर होने वाला रेवोल्यूशन भी कहा है.
ड्राइवरलेस स्कूटर हुआ रिवील –ओला इलेक्ट्रिक का नया मॉडल ओला सोलो को रिवील किया जा चुका है, ओला इलेक्ट्रिक की साइट पर कंपनी ने ओला सोलो से जुड़ी वीडियो शेयर करके इस तकनीक से लोगों का परिचय कराया है. ओला का दावा है कि ये ड्राइवरलेस स्कूटर फुली ऑटोनोमस है. ये स्पीडबंप्स और नेविगेटिंग ट्रैफिक को 100 फीसदी डिटेक्ट कर पाएगा. साथ ही ओला एप की मदद से आसानी से ओला सोलो पर राइड की जा सकेगी. इस स्कूटर को बनाने में एआई टेक्नोलॉजी का प्रयोग
Ola Solo के फीचर्स ओला सोलो में एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए कई शानदार फीचर्स – दिए गए हैं. ये फीचर ओला इलेक्ट्रिक के मॉडल को मार्केट में मौजूद सभी स्कूटरों से अलग बनाता है. इस ही इस क्षेत्र में बड़ा कदम है. ओला सोलो के हर पार्ट और टेक्नोलॉजी को ओला ने खुद ही बनाकर तैयार किया है.
ग्राउंड-ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी –की मदद से ग्राउंड-ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है. ओला सोलो चलते- चलते ही तुरंत कई भी ड्राइविंग से जुड़ा निर्णय लेने में समर्थ है. इस मॉडल में ओला इलेक्ट्रिक में ही बनी चिप LMAO9000 को लगाया गया है, जिससे ओला सोलो तुरंत ही ट्रैफिक का भी पता लगा सकता है.