पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्धाघटन समारोह में दुनिया के कई जाने माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों के दिल जीत लिए। लेडी गागा, अया नाकामुरा, मरीना वियोटी, एक्सेल सेंट-सिरेल, जूलियट अरमानेट और अब्देलक्रीम ब्राह्मी ने जैसी हस्तियों ने अपने प्रदर्शन से कार्यक्रम को भव्य बनाया।
लेडी गागा ने लगाए कार्यक्रम में लगाए चार चांद
उनके अलावा ओपेरा गायिका मरीना वियोटी और हेवी मेटल बैंड गोजिरा ने फ्रांसीसी क्रांति के एक प्रसिद्ध गीत ‘आह, का इरा’ अपनी प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। लेडी गागा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से समारोह की तस्वीरें साझा कीं और एक लंबी पोस्ट में उन्होंने अपनी प्रस्तुति और उद्घाटन समारोह के दौरान गाए गए गीत के बारे में बात की। उन्होंने इस पोस्ट में ओलंपिक आयोजन समिति की ओर से एक विशेष फ्रांसीसी गीत को गाने के लिए कहे जाने पर आभार व्यक्त किया।
ओलंपिक गेम्स 2024 का आगाज हो चुका है. सीन नदी में ओपनिंग सेरेमनी चल रही है. ओलंपिक इतिहास में पहली बार किसी नदी में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है.
भारत के 117 खिलाड़ी इस इवेंट में भाग ले रहे हैं और अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. 4 साल में एक बार होने वाले गेम्स इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस की सीन नदी से आज रात 11 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी, इसी के साथ ओलंपिक की ऑफिशियल शुरुआत हो जाएगी. ओपनिंग सेरेमनी आज है, लेकिन ओलंपिक के कुछ गेम्स 2 दिन पहले 24 जुलाई से ही शुरू हो चुके हैं. इस बार इन खेलों में फुटबॉल, रग्बी, हैंडबॉल और आर्चरी शामिल हैं. हालांकि, इन्हें क्वालिफिकेशन स्टेज ही माना जाता है.
भारत के 119 एथलीट पेरिस में उतरेंगे
पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया 119 एथलीट्स के साथ उतरी है. एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 29 खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है, जो अलग-अलग खेलों में मेडल जीतने की कोशिश करेंगे. इसके बाद सबसे बड़ा दल शूटिंग का है, जिसमें 21 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस फील्ड में ये अब तक का सबसे बड़ा दल है. इससे पहले 15 खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में अपना दावा ठोका था.
27 जुलाई को भारत 7 खेलों में पेश करेगा चुनौती
शनिवार 27 जुलाई को कुल 7 खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारत के एथलीट्स उतरने वाले हैं. सबसे पहला इवेंट बैडमिंटन का होना है. इस खेल मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी और विमेन्स डबल्स में अश्विनी पोणप्पा और तनीसा क्रेस्टो की जोड़ी मैदान में होगी.