Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को भारत के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मनु भाकर के बाद स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में देश का मान बढ़ाया है। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया। पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत को तीनों पदक निशानेबाज़ी में ही हासिल हुए हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल मनु भाकर ने जीता। इसके बाद दूसरा पदक मनु भाकर और सबरजोत की जोड़ी ने दिलाया। अब देश को तीसरा पदक स्वप्निल कुसाले ने दिलाया है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंगल ओलंपिक में भारत को शूटिंग में तीन पदक मिले हैं. स्वप्निल ने फाइनल में शांतचित रहते हुए ब्रॉन्ज पर निशाना साधा. इस भारतीय शूटर के प्रदर्शन को देखकर रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी बेहद खुश हैं. उन्होंने खास अंदाज में स्वप्निल को बधाई दी है.
आईओसी की सदस्य नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा, ‘ पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल स्पर्धा में भारत के लिए पहला मेडल और इन खेलों में शूटिंग में हमारा तीसरा ब्रॉन्ज पदक जीतकर इतिहास रचने वाले स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) पर हमें बहुत गर्व है! उनकी कड़ी मेहनत और लगन ने देश को गौरव दिलाया है! स्वप्निल, उनके परिवार और पूरी टीम को हार्दिक बधाई!’
बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले 29 वर्ष के कुसाले साल 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल रहे हैं लेकिन ओलंपिक पदार्पण के लिए उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा.स्वप्निल बताते हैं कि उन्हें किसी भी परिस्थिति में खुद को शांत रखने की प्रेरणा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से मिली है. दिलचस्प ये है कि स्वप्निल भी रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं.