पेरिस ओलंपिक्स 2024 के पहले दिन मनु भाकेर ने मेडल की आस जगाई थी. दूसरे दिन हुए फाइनल में मनु ने इसे पूरा भी कर दिखाया. 22 साल की मनु ने वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता। उन्होंने 243.2 पॉइंट स्कोर करके ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 241.3 पॉइंट बनाए। मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 221.7 पॉइंट्स हासिल कर ब्रॉन्ज जीता।
मनु भाकर का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ था. उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर के पद पर हैं. 14 साल की उम्र तक भाकर ने मणिपुरी मार्शल आर्ट जैसे अन्य खेलों के साथ-साथ मुक्केबाजी, टेनिस और स्केटिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया और इन इवेंट्स में नेशनल गेम्स में मेडल जीते.
पेरिस ओलिंपिक का पहला दिन
पहले दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में टीम क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गई। इसके बाद शूटिंग में सरबजोत और अर्जुन 10 मीटर मेंस एयर पिस्टल से बाहर हो गए। हालांकि मनु ने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। इस इवेंट में दूसरी भारतीय शूटर रिद्म सांगवान फाइनल में नहीं पहुंच पाई। बैडमिंटन सिंगल्स में लक्ष्य सेन और डबल्स में सात्विक-चिराग ने अपना पहला मैच मेजबान फ्रांस के खिलाफ जीता। टेबल टेनिस में 31 वर्षीय हरमीत देसाई राउंड ऑफ 64 में पहुचें। वहीं हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया।