पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. बृजभूषण इन आरोपों से इनकार करते हैं.
हरियाणा के रोहतक की रहने वालीं 21 साल की रितिका हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है. वो महिला कुश्ती के 76 किलोग्राम वर्ग में क्वालिफाई करने वालीं पहली भारतीय हैं. रितिका की इस कामयाबी के पीछे उनकी सालों की मेहनत है, साथ ही उनकी मां की भी इसमें बड़ी भूमिका है
रितिका ने कहा कि उसने बहुत मेहनत की है और उसे पूरा विश्वास है कि वह ओलंपिक से भारत के लिए मेडल जरूर जीत कर लाएंगी. रितिका हुड्डा रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में प्रैक्टिस करती है, जहां से निकलकर साक्षी मलिक ने 2016 में रियो ओलंपिक में तिरंगा फहराया था. बेटी की इस उपलब्धि से परिवार के अलावा शहर के लोग भी काफी खुश हैं और घर जाकर बधाई दे रहे हैं.