Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 54वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. ऐसे में प्लेऑफ के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है.
इकाना स्टेडियम की कैसी होगी पिच ? (Ekana Cricket Stadium Pitch Report)
IPL 2024 में इकाना की पिच ने समय के साथ अपने मिजाज को बदल लिया है. एक ओर जहां इस सीजन में रनों का रिकॉर्ड बन रहा है तो दूसरी तरफ इकाना की पिच पर स्कोर कम बनते हुए देखा जा रहा है. दरअसल, इस सीजन में इकाना स्टेडियम की पिच पर 180 से 200 रनों के बीच स्कोर बने हैं. हालांकि इसके बावजूद यहां पर बल्लेबाज अधिक हावी जरूर दिखाई दिए हैं. ऐसे में एक बार फिर इस पिच पर 170 से 180 रन बनने के उम्मीद है. हालांकि टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी कर कम से कम 200 रन के करीब स्कोर बनाने की कोशिश करेगी.
क्या कहते हैं इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े?
आईपीएल 2024 में अब तक इकाना स्टेडियम के पिच पर कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 6 मुकाबलों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम जीत दर्ज की है.
आज पंजाब और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके को पंजाब किंग्स को 7 विकेट से ही हार झेलनी पड़ी। सीएसके की टीम अब पंजाब किंग्स से आईपीएल 2024 के 53वें मैच में भिड़ेगी। यह मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सीएसके की टीम पंजाब किंग्स से हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगी। आइए जानते हैं धर्मशाला की पिच कैसा खेलेगी।
PBKS vs CSK: कैसा खेलेगी धर्मशाला की पिच?
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिछले आईपीएल सीजन में इस मैदान पर कुल दो मैच खेले गए थे, जिसमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था। पिछले वनडे विश्व कप में भी अच्छी बैटिंग विकेट देखने को मिलीं थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस पिच पर फहली पारी में फास्ट बॉलर्स को मदद मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला करेगी, क्योंकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम टारगेट का पीछा करने में संघर्ष करते हुए नजर आती है।
दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब की टीम को 14 मैचों में जीत हासिल हुई है. आज का मुकाबला भी काफी अहम माना जा रहा है.
अंक तालिका में CSK और PBKS कहां?
अब पॉइंट टेबल की बात करें तो इसमें पंजाब किंग्स की टीम 8वें नंबर पर है. जबकि चेन्नई की टीम पांचवे नंबर पर है. इन दोनों ही टीमों ने इस सीजन 10-10 मैच खेले हैं. इनमें पंजाब की टीम को 4 और चेन्नई की टीम को 5 मैचों में जीत मिली है. आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. ये दोनों अंक तालिका में अपना स्थान अच्छा करने के लिए पूरी जोर आजमाइश करेगी.