भारतीय छात्रा के मरने पर हंसने वाले अमेरिकी पुलिसकर्मी को मिली सजा, हुआ बर्खास्त
Jahnavi Kandula Death Case: जाह्नवी कंडुला को सिएटल के पुलिस अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे एक पुलिस कार ने 23 जनवरी को उस समय टक्कर मार दी, जब वह सड़क पार कर रही थी। डेव ड्रग ओवरडोज की रिपोर्ट के लिए 74 मील प्रति घंटे (119 किमी प्रति घंटे से अधिक) की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। तेज गति से आ रहे पुलिस गश्ती वाहन की चपेट में आने से कंडुला 100 फीट दूर जा गिरी
सिएटल पुलिस विभाग की ओर से जारी बॉडीकैम फुटेज में ऑडरर की हंसी रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि ऑडरर ने दुर्घटना के बाद हंसते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वह हुड पर चढ़ गई, विंडशील्ड से टकराई, और जब ब्रेक मारा, तो कार से उछल गई…लेकिन वह मर चुकी है।”विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई रिपोर्ट में कहा गया है कि ये टिप्पणियां करने के बाद, ऑडरर 4 सेकंड तक जोर से हंसा था।सिएटल पुलिस विभाग के अंतरिम प्रमुख सू राहर ने ऑडरर की प्रतिक्रिया पर चिंता जताई।
"She had limited value..", Seattle Police office, Daniel Auderer caught on a body camera last year laughing about the death of an Indian Student, Jaahnavi Kandula, terminated.
— Sidhant Sibal (@sidhant) July 18, 2024
Vdo ctsy: Seattle Police pic.twitter.com/ptvp9dFsST