‘पुष्पा 2’ अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच आज फिल्म का ट्रेलर भी बिलकुल नए अंदाज के साथ बिहार के पटना में रिलीज किया गया.
पटना के गांधी मैदान में आज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। लॉन्चिंग के दौरान गांधी मैदान में लाखों की संख्या में भीड़ मौजूद थी। कार्यक्रम में अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘बिहार के पावन धरती को मेरा सत सत प्रणाम। पहली बार बिहार आया हूं, अपने बहुत प्यार दिया। बहुत-बहुत शुक्रिया। फिल्म में तो पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन आज आपके प्यार के लिए झुकेगा।’
ऐसा पहली बार हुआ. पटना के गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ी, अल्लू अर्जुन का पटना में भव्य तरीके से स्वागत भी किया गया. अब ट्रेलर की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि यह धमाकेदार है. कहानी वही है, जिसे आगे बढ़ाया गया है.
ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग्स भी सुनने को मिले, जिससे लगता है फिल्म देखने में काफी मजा आने वाला है. फिल्म के लिए डायलॉग्स काफी बढ़ चढ़कर लिखे गए हैं, जैसे- ‘पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है, पुष्पा मतलब ब्रांड….’. वैसे ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 3 घंटे के अंदर इसे इसके व्यूज लगभग 4 मिलियन छूने वाले हैं. इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं, ट्रेलर में जब इतना दम रख रहा है तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या असर पड़ने वाला है. 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर ने लोगों को पूरी फिल्म देखने के लिए और अधिक उत्साहित कर दिया है.
पटना में क्यों किया गया ट्रेलर लॉन्च
वैसे तो किसी भी बड़ी फिल्म का ट्रेलर मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में लॉन्च किया जाता है. लेकिन पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया जा रहा है. इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि जब फिल्म पुष्पा पार्ट 1 रिलीज हुई थी तब इसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसमें बिहार-झारखंड का बड़ा हाथ था. ऐसे में जब फिल्म के दूसरे पार्ट के ट्रेलर रिलीज की बात सामने आई तो फिल्म मेकर्स को बिहार को इग्नोर करना ठीक नहीं लगा.