Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की तैयारी शुरू कर दी है. 19 फरवरी से इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है. अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. टीम इंडिया के सलेक्शन में विकेटकीपर की भूमिका को लेकर सवाल है कि आखिर किन 2 विकेटकीपर को जगह मिलेगी. इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को प्राथमिकता दी जा रही है. केएल राहुल और संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किए जाने की खबर है. यह खबर राहुल-संजू के फैंस को झटका देने वाली है.
संजू की छुट्टी क्यों मानी जा रही?
दरअसल, संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम के साथ तैयारी शिविर छोड़ने का फैसला किया था, जिससे उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के घरेलू मैचों में भाग लेने को लेकर सख्त रुख अपनाया है. शायद इसी वजह से सैमसन के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन की संभावना कम हो गई है.