सात दिन में व्यवस्था नहीं सुधरने पर गेमिंग जोन सील
राजकोट के गेमिंग जोन में भीषण आगजनी की घटना सामने आने पर निगम प्रशासन चौकन्ना हुआ है। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी जोन कमिश्नरों को ऐसी सभी जगहों पर फायर सेफ्टी पूरी सिस्टम जांचने को कहा। और उसका उग्र पालन कराने को कहा। जोन 9 की रिपोर्ट पर निगम आयुक्त अबिनाश जारी, मिश्रा ने 36 मॉल, अंबुजा और , मैग्नेटी मॉल सहित पूनो व रिबाउंस गेमिंग जोन को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, गेमिंग नत्राएं जोन और शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों में सरक्षा को लेकर लापरवाही पकड़ी .
डीजल मशीनों का कोई इंतजाम नहीं
लंबे समय बाद निगम का अमला फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच पड़ताल करने निकला है। तब चला कि आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। किसी ने ऐसी घटना होने पर एग्जिट व्यवस्था और डीजल मशीनों का इंतजाम ही नहीं किया है। ऐसे में बिजली गुल होने पर आग पर काबू पाना मुश्किल होगा। इसलिए जारी नोटिस में मॉकड्रिल कराकर फायर एनओसी तीन दिन के अंदर लेने की चेतावनी दी गई है।