सीट छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है, जो छत्तीसगढ़ में बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस बार राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की ओर से संतोष पाण्डेय मैदान में हैं. राजनांदगांव के पोलिंग बूथ पर भूपेश बघेल ने धक्का मुक्की करने के आरोप लगाए हैं. वोटिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने पोलिंग बूथ पर खुद को रोके जाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका जबकि नियमत: लोकसभा प्रत्याशी को पोलिंग बूथ में जाकर मतदान का जायजा लेने का अधिकार है.भूपेश बघेल की माने तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का मुक्की है.मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं.जिसकी शिकायत उन्होंने निर्वाचन आयोग में की है.
”बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गांव के सरपंच पति और कांग्रेस नेता देवलाल साहू के बेटे सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को छाते से मारने की शिकायत की है.विवाद बढ़ता देख पुलिस और फोर्स के जवान मौके पर पहुंच गए हैं.’
वहीं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी मौके पर पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से घटना की जानकारी ली.अभिषेक सिंह ने इस घटना के लिए खुद भूपेश बघेल को जिम्मेदार माना है.
भूपेश ने EVM पर उठाया सवाल, कहा- तस्वीर साफ नहीं