पीएम शपथ ग्रहण समारोह से सीएम साय लौट चुके हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल फेरबदल को लेकर सीएम साय ने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए.!
रायपुर: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए. दरअसल, सीएम साय ने तोखन साहू को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर खुशी जाहिर की. साथ ही छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में फेरबदल और नई नियुक्ति को लेकर पूछे गए सवार पर साय ने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए.
तोखन साहू को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर जताई खुशी: दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली में प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे. सोमवार को वो वापस लौटे. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखाबित हो उन्होंने कहा कि, “यह सौभाग्य की बात है कि केंद्रीय मंत्री परिषद में बिलासपुर संसद तोखन साहू को जगह मिली. पूरा छत्तीसगढ़ इसके लिए आभारी है.” वहीं, उन्होंने वरिष्ठ सांसद को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के दो खाली मंत्री पद पर नियुक्ति और मंत्रिमंडल में फेरबदल के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ” थोड़ा इंतजार कीजिए.”
सीएम साय ने कहा, जरा सब्र कीजिए: वही, छत्तीसगढ़ में कुल 10 सांसद है, लेकिन केन्द्रीय मंत्रीमंडल में जगह नहीं दी गई. इस पर सीएम साय ने कहा कि, “इसके पहले भी छत्तीसगढ़ को इतना ही मिला था.” वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल को मोदी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर साय ने कहा कि, जरा सब्र कीजिए.”
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले तोखन साहू को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. रविवार शाम को तोखन साहू ने शपथ भी ली है. इस पर सीएम साय ने खुशी जाहिर की है. साथ ही प्रदेश के लिए इसे गर्व की बात बताई है.!