लंदन। चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का शनिवार को दोपहर में यहां पहुंचने पर विंबलडन सेंटर कोर्ट पर दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। बादामी रंग का सूट पहने तेंदुलकर ने हाथ हिलाकर सभी के अभिवादन का जवाब दिया। विंबलडन ने एक्स पर डाले वीडियो के साथ लिखा, ‘सेंटर कोर्ट पर फिर आपका स्वागत है सचिन।’ सेंटर कोर्ट पर प्रस्तोता ने भी तेंदुलकर का स्वागत करते हुए कहा, ‘हमारे बीच भारत के महान क्रिकेटर, विश्व कप विजेता और क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लीजेंड हैं।
Sporting heroes from all disciplines, enjoying The Championships from the Royal Box 😍#Wimbledon pic.twitter.com/4RzewmOVjN
— Wimbledon (@Wimbledon) July 6, 2024
ये सभी क्रिकेटर जर्मनी के अलेक्जेंडर ज़ेवरेव और यूके के कैमरन नॉरी के बीच तीसरे दौर के मुक़ाबले का आनंद लेने के लिए यहां आए थे. बता दें, तेंदुलकर टेनिस के बहुत बड़े फैन हैं पिछले कई सालों से साल के इस समय विंबलडन में नियमित रूप से आते रहे हैं.