Breaking News

सनातन, हनुमान चालीसा… हिंदुत्व के मुद्दे को धार तो विपक्ष पर वार, यूं चुनावी पारा चढ़ा रहे पीएम मोदी

Spread the love

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि वो विपक्ष पर हमले का कोई मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहते। हाल ही में उन्होंने ‘मुस्लिमों’ को लेकर ऐसी टिप्पणी की जिस पर हंगामा मच गया। कांग्रेस पर अटैक करते हुए उन्होंने जो कुछ कहा विपक्षी पार्टी उस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग तक पहुंच गई। इसके बाद भी पीएम मोदी विपक्ष को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे। उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के नहीं शामिल होने पर सवाल उठाए। सनातन को लेकर भी विपक्ष को घेरा। यही नहीं आज हनुमान जयंती के मौके पर उन्होंने हनुमान चालीसा का जिक्र कर विपक्षी पार्टी खास कर कांग्रेस पर करारा अटैक किया। प्रधानमंत्री लगातार हिंदुत्व के मुद्दे को धार देकर चुनावी रण में सियासी पारा और बढ़ाते दिख रहे हैं।

कांग्रेस सरकार में हनुमान चालीसा सुनना भी अपराध हो गया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि इस पार्टी के शासन में ‘हनुमान चालीसा सुनना भी अपराध हो गया था।’ टोंक-सवाई माधोपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार में रामनवमी मनाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो गया था। राजस्थान इसका भुक्तभोगी रहा है। इस बार रामनवमी पर पहली बार राजस्थान में शोभा यात्रा निकाली गई। राजस्थान जैसे राज्य में जहां लोग राम-राम का जाप करते हैं, वहां कांग्रेस ने रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया।

कर्नाटक की घटना का जिक्र कर कांग्रेस पर अटैक

इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित कर्नाटक में कथित तौर पर हनुमान चालीसा बजाने पर एक दुकानदार के ऊपर हमले का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की एक तस्वीर याद आ रही है। कुछ दिन पहले कांग्रेस शासित कर्नाटक में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठकर हनुमान चालीसा सुन रहा था। पीएम मोदी ने ये भी दावा किया कि कांग्रेस सरकार में हनुमान चालीसा सुनना एक अपराध है।

पीएम बोले- दलित-पिछड़ों का आरक्षण बांटने नहीं दिया जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने टोंक की जनसभा में कांग्रेस पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को मजहब के आधार पर मुसलमानों को देने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने गारंटी देते हुए कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण न खत्म होगा और न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को ललकारते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस ऐलान करेगी कि वे संविधान में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के आरक्षण को कम करके इसे मुसलमानों को नहीं बांटेगी? प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह संविधान को समझते हैं और उसके प्रति समर्पित हैं। मोदी बाबा साहब आंबेडकर की पूजा करने वाला व्यक्ति है।

पीएम मोदी की ‘मुस्लिम’ वाली टिप्पणी, जिस पर मचा हंगामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले रविवार को भी मुस्लिमों के संबंध में एक कमेंट किया था। राजस्थान की एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा था कि विपक्षी पार्टी और इंडिया ब्लॉक की नजर ‘लोगों की कमाई और संपत्ति पर है’। कांग्रेस सरकार देश की संपत्ति को ‘घुसपैठियों’ और ‘अधिक बच्चे पैदा करने वालों’ में बांट देगी। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस का आशय मुसलमानों से है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वे जांच करवाएंगे कि कौन कितना कमाता है। आपके पास कितनी संपत्ति है, आपके पास कितना पैसा है, आपके पास कितने घर हैं। सरकार इस संपत्ति पर कब्जा करेगी और इसे सभी को बांटेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माताओं और बहनों के पास सोना है। यह स्त्रीधन है, इसे पवित्र माना जाता है। कानून भी इसकी रक्षा करता है। उनकी नजर आपके मंगलसूत्र पर है। पीएम मोदी के इस कमेंट पर कांग्रेस तुरंत पलटवार के मूड में आ गई। पीएम मोदी के ‘मंगलसूत्र’ वाले कमेंट पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *