एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बढ़त हासिल होने के बाद सोमवार की सुबह को शेयर बाज़ार ज़बरदस्त उछाल के साथ खुला और बढ़त यह अब भी बनी हुई है.
सेंसेक्स क़रीब दो हज़ार अंकों की बढ़त के साथ खुला है. वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग में करीब एक हज़ार अंकों की बढ़त के साथ खुला.शेयर बाज़ार में ये तेज़ी एग्ज़िट पोल्स के सामने आने के बाद देखी जा रही है. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सत्ता में कोई परिवर्तन ना आने पर बाज़ार में तेज़ी या स्थिरता बरक़रार रहेगी.
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्ज़िट पोल्स में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान लगाया गया है.हालांकि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने इन एग्ज़िट पोल्स को ज़मीनी हक़ीक़त से दूर बताया है और 295 सीटें जीतने की उम्मीद जताई है.