आम आदमी पार्टी शनिवार को पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुनावी राज्य के लिए गारंटी की घोषणा के साथ हरियाणा में विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को हरियाणा के पंचकुला में एक टाउनहॉल बैठक में केजरीवाल की गारंटी की घोषणा करेंगी। उनके साथ आप सांसद संजय सिंह भी होंगे।
सुनीता केजरीवाल पंचकुला में हरियाणा के लिए गारंटियों का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगी. प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव कराए जाने हैं.
हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है. AAP ने इस बारे में गुरुवार (18 जुलाई) को बयान दिया था कि पार्टी हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी का मानना है कि प्रदेश में लोग अब बदलाव चाहते हैं और उन्हें AAP से काफी उम्मीदें हैं.
आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा, ”आम आदमी पार्टी सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ेगी.”
पंजाब के CM पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता भी इस मौके पर मौजूद रहे.हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने कई चुनाव लड़े हैं लेकिन अभी तक पार्टी को यहां कामयाबी नहीं मिली है. हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में AAP ने यहां इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. पार्टी ने राज्य में कांग्रेस के साथ अलायंस किया था. पार्टी ने यहां कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. कांग्रेस ने 9 लोकसभा सीट में से 5 पर जीत हासिल की. हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. वहीं, 5 सीट पर बीजेपी को सफलता मिली.