आप सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया. जिसके बाद से इस मामले पर लगातार बयान और अपडेट्स आ रहे हैं. फिलहाल स्वाति मालीवाल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से बाहर आती दिख रही हैं. इस वीडियो में स्वाति मालीवाल को पुलिस और सुरक्षा गार्ड बाहर ले जाते दिख रहे हैं. मालीवाल ने FIR में आरोप लगाया था कि जब वह मुख्यमंत्री आवास पर गयीं तो बिभव कुमार ने उन पर बेरहमी से हमला किया. इस दौरान उन्होंने लात मारी, घूंसा मारा और दुर्व्यवहार किया.
मालीवाल ने कहा था कि उसके कपड़े फट गए थे
मालीवाल ने यह भी कहा था कि उसके कपड़े फट गए थे और हमले के दौरान उसके सिर और पैर पर गंभीर चोटें आईं थी. वायरल हो रहे इन नए सीसीटीवी फुटेज में स्वाति मालीवाल को कोई चोट लगी हुई नहीं दिख रही है. वह खुद को महिला पुलिसकर्मी की पकड़ से छुड़ाने की कोशिश करती भी दिख रही हैं.!
मेडिको लीगल रिपोर्ट
स्वाति मालीवाल की मेडिको लीगल रिपोर्ट भी आ गई है. जिसमें स्वाति मालीवाल को कई जगह चोटें होने की बात कही गई है, शरीर में अंदरूनी चोटें भी आई हैं. स्वाती मालीवाल का एम्स में तीन घंटे तक मेडिकल हुआ था.!
केजरीवाल की चुप्पी के लिए कड़ी आलोचना
इस घटना से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. भाजपा ने केजरीवाल की चुप्पी के लिए कड़ी आलोचना की है. प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां तक कि हमले के दौरान उनकी स्पष्ट निष्क्रियता के कारण केजरीवाल को “मुख्य अपराधी” करार दिया है.
वीडियो में उनके कपड़ें ठीक-ठाक दिख रहे हैं
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “किसी भी महिला द्वारा जब ऐसा आरोप लगाया जाता है तो लोगों की सहानुभूति उसके साथ होती है, हमारी भी थी. लेकिन 13 तारीख का मुख्यमंत्री आवास से एक वीडियो सामने आया है. (वीडियो में) उनके कपड़ें ठीक-ठाक दिख रहे हैं, वे आराम से सोफे पर बैठी हैं. उस वीडियो में वे कह रही हैं कि वे पुलिस को फोन कर चुकी हैं और PCR आ रही है. उनके अनुसार वो तथाकथित मारपीट की घटना उनके साथ हो चुकी है लेकिन वे तो ठीक-ठाक नजर आ रही हैं. कल 17 तारीख को, 4 दिन बाद जब वे मेडिकल और बयान दर्ज करवाने कोर्ट गईं तो वे इतना आराम-आराम से और लंगड़ाकर चल रही हैं. ये विरोधाभास है. वे(जे.पी. नड्डा) कह रहे हैं कि स्वाति मालीवाल के संपर्क में भाजपा का कोई नेता नहीं है. भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके(स्वाति मालीवाल) के संपर्क में हैं और ये बात जे.पी. नड्डा भी जानते हैं.
ये घोर अन्याय है जिसकी जांच होनी चाहिए
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने AAP सांसद इ, मामले पर कहा, ये घोर अन्याय है जिसकी जांच होनी चाहिए. किसी भी व्यक्ति को चाहें वे मंत्री हो या मंत्री का साथी हो, ये अधिकार नहीं है कि वे महिला पर अत्याचार करे. चाहें वो महिला सांसद हो या न हो. महिला तो महिला है. महिला के सम्मान के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है. इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए!!.