न्यूयॉर्क : आईसीसी टी-20 विश्व कप में रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में वो नजारा दिखेगा, जो यहां के लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। भारत और पाकिस्तान की टीम जब मैदान पर उतरेगी तो करीब 35000 प्रशंसक इस महामुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे।
दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक इस मैच का लुत्फ उठाने और अपनी अपनी टीमों की हौसला अफजाई करने के लिए यहां आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अमरीका में पहली बार मैच खेला जाएगा।यदि रेकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। टी- 20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान से सात मैच खेले हैं और छह जीते जबकि सिर्फ एक हारा है। भारत को एकमात्र हार 2021 में मिली थी।
टिकट की कीमत
भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट की शुरुआती कीमत 300 डॉलर यानी 25000 रुपए रखी गई है। वहीं, सबसे महंगे टिकट की कीमत 10,000 डॉलर (8.35 लाखरुपए) है
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। आईसीसी वर्ल्ड कप जहां हर चार साल में एक बार खेला जाता है, तो वहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप हर दो साल में एक बार कराया जाता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 9वां एडिशन है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 के बाद सीधा 2021 में खेला गया था। दरअसल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 के बाद