राजस्थान में गर्मी से 51 लोगों की मौत ,दुबई में सबसे ज्यादा तापमान 44 डिग्री, भारत में आज अधिकतम तापमान 55 डिग्री
दिल्ली में आज का तापमान रिकॉर्ड तोड़कर 52.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में बुधवार को सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो देश में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने भयंकर गर्मी को देखते हुये लेबर एवं श्रमिकों के लिये दोपहर 12-3 बजे तक सवेतन छुट्टी के आदेश दिए हैं।
मध्यप्रदेश में पड़ रही इतनी गर्मी, छत पर बिना आग के ही तली जा रहीं पूड़ी
देश भर के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी ने कोहराम मचा रखा है. इस कड़ी में मध्यप्रदेश में भी पड़ रही रिकार्ड तोड़ गर्मी ने लोगो को हलाकान कर रखा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि किस कदर गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के श्योपुर से भी सामने आया है,जिसमें शहर की एक भाजपा नेत्री घर की छत पर कढ़ाई रख पूड़ी तलती नजर आ रही है, वह भी बिना आग जलाए. वायरल हो रहे वीडियो को देख हर कोई हैरान है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो श्योपुर शहर के पुराने बस स्टैंड के पास रहने वाली बीजेपी नेत्री कल्पना राठौर का है. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरह कल्पना अपने घर की छत पर गैस या अन्य किसी दूसरे उपकरण के बिना ही छत पर रखी कढाई में तेज धूप के बीच पूड़ी तल रही है.
रायपुर/दुर्ग। Heat wave: छत्तीसगढ़ में हीट वेव से मनरेगा में काम कर रही महिला मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम नाम भद्रा बाई ठाकुर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दुर्ग में भीषण गर्मी की वजह से मनरेगा में कार्य करने वाली महिला मजदूर की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है।
बिहार में हीट वेव का कहर देखने को मिल रहा है. बिहार के अलग-अलग सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले 80 बच्चे के बेहोश हो गए. सभी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि इस तरह भीषण गर्मी में भी बच्चों को छुट्टी नहीं दी जा रही है. इस तरह रहा तो बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे.
बिहार में 8 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, भीषण गर्मी के चलते सीएम नीतीश कुमार ने लिया फैसला
Bihar School Closed: बिहार सरकार ने प्रचंड गर्मी के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला स्कूलों में छात्राओं की तबियत बिगड़ने और बेहोश होने के बाद लिया गया है। बेगूसराय और शेखपुरा के स्कूलों में बुधवार को 50 लड़कियां गर्मी के कारण बेहोश हो गई थी। कई छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्मी के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए। स्कूलों 8 जून तक बंद रहेंगे।