Breaking News

ब्लास्ट हुए पेजर्स का यूरोप से बड़ा कनेक्शन, ताइवान की कंपनी ने अब बताया पूरा सच

Spread the love

ताइवान की कंपनी Gold Apollo ने बताया है कि Lebanon में विस्फोट में इस्तेमाल हुए पेजर्स का Europe से बड़ा कनेक्शन है. वहीं Hezbollah ने इस हमले के लिए Israel को जिम्मेदार बताते हुए उनसे बदला लेने की बात कही है!

लेबनान में 17 सितंबर को अचानक हजारों पेजर फटने लगे (Lebanon Pager Attack). यह सिलसिला लगभग एक घंटे तक चला. इन विस्फोटों में 9 लोगों की मौत हुई. और लगभग 3 हजार लोग घायल हुए. इस मामले में अब एक बड़ा अपडेट आया है. इन पेजर्स के निर्माण से जुड़ी ताइवानी कंपनी ने यूरोप ला कनेक्शन बताया है. वहीं हिजबुल्लाह (Attack on Hezbollah) ने इन विस्फोटों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. और इन हमलों का बदला लेने की कसम खाई है.!

दि गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने इन विस्फोटों के पीछे इजरायल का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे उचित सजा मिलेगी. वह विस्फोट के कारणों की वैज्ञानिक जांच कर रहा है. लेबनान के सूचना मंत्री जियाद मकरी ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे इजरायली आक्रमण बताया. इजरायली सेना ने सीधे तौर पर इन विस्फोटों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन ये बताया कि इजरायल के सीनियर कमांडर्स ने अटैक और डिफेंस दोनों तरह की तैयारियों की समीक्षा की है. और साथ ही मौजूदा परिस्थितियों का आकलन भी किया है.यूरोप का कनक्शन पता लगा

लेबनान में हुए इन विस्फोटों के बाद पेजर्स की जो तस्वीरें आई थीं. उनके पीछे लगे स्टिकर ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो के बनाए गए पेजर्स से मेल खा रहे थे. 18 अक्तूबर को कंपनी के संस्थापक ह्सू चिंग-कुआंग ने बताया,  

इन पेजर्स को यूरोप की एक कंपनी ने बनाया था. जिसे उनके ब्रांड का इस्तेमाल करने का अधिकार था. उन्होंने बताया कि प्रोडक्ट हमारा नहीं था. लेकिन उस पर लगा ब्रांड नेम हमारा था. हम एक जिम्मेदार कंपनी है. यह बहुत शर्मनाक है.!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *