मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय
नगरीय निकाय पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार ने किसानों, महिलाओं और आम जनों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं। 15 फरवरी तक 27 लाख किसानों को धान खरीदी की एकमुश्त अंतर की राशि (बोनस) दी जाएगी। साथ ही एक बार फिर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं को मिलने वाले पोषण आहार रेडी टू ईट तैयार करने की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों सौंपी जाएगी। इससे प्रदेश की लगभग दो हजार महिला स्व सहायता समूहों की 20 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
फिलहाल पांच जिलों में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा पोषण आहार तैयार कराया जाएगा। रविवार को नवा रायपुर मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ये निर्णय लिए गए।
3,100 रुपये की दर से ही धान का भुगतानः
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत किसानों को राज्य सरकार द्वारा घोषित दर के अनुसार 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। इस साल किसानों से केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है, जिसका भुगतान किसानों को किया जा रहा तथा प्रति क्विंटल अंतर की राशि 800 रुपये छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को आदान सहायता के रूप में एकमुश्त मिलेगी। 2024-25 में खरीदी गई धान में से अतिशेष धान की नीलामी आनलाइन करने का निर्णय लिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 में एक लाख 32 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए अनुदान राशि 3,938.80 करोड़ है, जिसमें अनिवार्य राज्यांश 1450 करोड़ रुपये और अतिरिक्त राज्यांश 538 करोड़, जो कि मकान पूर्ण करने अथवा गृह प्रवेश पर दिया जाएगा, का अनुमोदन किया गया।
कलाकारों को अब 50 हजार रुपये की सहायताः राज्य के अर्थाभावग्रस्त लेखकों, कलाकारों और उनके आश्रितों को अब 25 हजार रुपये के स्थान पर अब अधिकतम 50 हजार रुपये की सहायता और मृत्यु होने पर एक उनके परिवार को 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी।
युवाओं के लिए- हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों के लिए स्किलिंग प्रोग्राम (एसएसपी) चलाया जाएगा। इसमें नेशनल स्टाक एक्सचेंज के साथ एमओयू करने का निर्णय लिया गया है।
अन्य फैसले–
वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग में अपर आयुक्त आबकारी का एक नवीन पद सृजित ।
नवा रायपुर श्री सत्य सांई हेल्थ एवं एंजुकेशन ट्रस्ट को अतिरिक्त पांच एकड़ भूमि निश्शुल्क आवंटित ।
द आर्ट आफ लिविंग सेंटर के लिए नवा रायपुर में 40 एकड़ भूमि रियायती दर पर देंगे।
आरडीए नवा रायपुर में आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति, 2017 में होगा संशोधन।
हाउसिंग बोर्ड के नहीं बिके मकानों में दी जाएगी 30 प्रतिशत तक की छूट