साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud). लगभग हर दिन इससे जुड़ी खबरें आपको सुनने को मिलती हैं. आजकल सबसे ज्यादा मामले डिजिटल अरेस्ट का सुनने में आ रहा है. जहां पुलिस की वर्दी में बैठकर स्कैमर लोगों को चूना लगा देता है. कई बार लाखों तो कई बार करोड़ों रुपये का. इनके अलावा फर्जा अकाउंट बनाकर पैसा ऐंठना तो काफी समय से चलता आ रहा है. अक्सर किसी का फर्जी अकाउंट बनाकर उनके दोस्तों और रिश्तेदारों को टारगेट किया जाता है. लेकिन इस बार का मामला इससे भी ज्यादा सीरियस है. स्कैमर्स ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु (Draupadi Murmu) का ही फेक अकाउंट (President Fake account) बना डाला है. इतना ही नहीं, स्कैमर्स ने इसके जरिए पैसे ऐंठने की भी कोशिश की है.
इंडिया टुडे से जुड़े सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले मंटू सोनी के पास फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. जिसमें राष्ट्रपति का नाम और उनकी फोटो लगी हुई थी. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद मंटू के पास ‘राष्ट्रपति’ के नाम पर बने उस अकाउंट से एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था,
“जय हिंद, आप कैसे हैं?”
इसके बाद मंटू से उनका वॉट्सऐप नंबर मांगा गया. ये कहते हुए कि वो (स्कैमर) फेसबुक का काफी कम इस्तेमाल करती हैं. वॉट्सऐप नंबर देने के कुछ घंटों बाद मंटू के नंबर पर एक कोड भेजा गया. फिर उनके फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज किया गया,
“हमने आपका नंबर सेव कर लिया है और आपको अपना वॉट्सऐप कोड भेज दिया है, जो आपके वॉट्सऐप पर चला गया है. कृपया हमें जल्दी से कोड भेजें, यह 6 अंकों का कोड है.”अब कोड मांगे जाने पर मंटू को लगा कि भाई कुछ तो गड़बड़ है. उन्होंने तुरंत ही इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति भवन के सोशल मीडिया अकाउंट को टैग करते हुए लिखा,
“महामहिम राष्ट्रपति जी, आपके नाम और फोटो से बने फेसबुक प्रोफाइल से साइबर ठगी का खेल चल रहा है.”
इसके साथ ही टारगेट किए गए शख्स ने झारखंड पुलिस, दिल्ली पुलिस, रांची पुलिस और साइबरदोस्त को टैग करते हुए उन्हें इस मामले पर ध्यान देने के लिए कहा. रांची पुलिस ने तत्काल इस घटना का संज्ञान लिया और फेसबुक पोस्ट की डिटेल मांगी. रांची के SSP चंदन सिन्हा ने इंडिया टुडे को बताया कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं. बताते चलें कि मामले में अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है.