रायपुर – पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून की बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में दर्री, कोरबा, पाली क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई. वहीं राजधानी रायपुर भी तरबतर हुआ. आज 2 जुलाई को सरगुजा संभाग के जिले तथा उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिले में भारी वर्षा संभावित है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान दर्री में 114 मिलीमीटर, पाली में 111 मिलीमीटर, कोरबा में 106 मिलीमीटर, कटघोरा में 85 मिलीमीटर, मस्तुरी में 80 मिलीमीटर, राजपुर में 70 मिलीमीटर, लोरमी में 68 मिलीमीटर, भानपुरी में 67 मिलीमीटर बारिश हुई. सोमवार को राजधानी रायपुर में कई बार रिमझिम बारिश हुई!
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर पंजाब से मिजोरम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर – दक्षिण तटीय गुजरात से मध्य मध्यप्रदेश तक 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश में 2 जुलाई को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.!
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं मध्य एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक वर्षा की गतिविधियों में हल्की कमी की संभावना है1रायपुर में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 28.2 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 27.6 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर में 26.9 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 29.2 डिग्री सेल्सियस तथा राजनांदगांव में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है!