Railway Track iron pole News : पुलिस ने बताया कि जब नशे में आरोपी खंभा लेकर ट्रैक पार कर रहे थे, तभी सामने से ट्रेन आ गई. ऐसे में उनको खंभा ट्रैक पर ही छोड़कर भागना पड़ा. और क्या पता चला?
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर ज़िले में ‘ट्रेन पलटाने की कथित साज़िश’ के मामले में दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई है (iron pole on railway tracks). इसे लेकर, कई लोगों ने आतंकी साज़िश तक की संभावनाएं जताई थीं. लेकिन अब पता चला है कि दोनों आरोपी नशा करते हैं. बताया गया कि घटना वाले दिन भी नशे में दोनों ने एक बिजली के खंभे को चुराने की कोशिश की थी. लेकिन जब वो खंभा लेकर ट्रैक पार कर रहे थे, तभी सामने से ट्रेन आ गई. ऐसे में उनको खंभा ट्रैक पर ही छोड़कर भागना पड़ा.!
दरअसल, 18 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर बिजली का खंभा रखा मिला था. हालांकि, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली थी. इससे कोई हादसा नहीं हुआ. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. मामले में संदीप चौहान और विजेंद्र उर्फ़ टिंकू को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने ट्रेन पलटाने की किसी साज़िश होने की आशंका से परहेज किया है. पुलिस ने बताया कि संदीप और टिंकू के किसी संगठन से संबंध के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
गवर्मेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी थी. CCTV फ़ुटेज और स्थानीय ख़ुफ़िया जानकारी के ज़रिए डिबडिबा के पास मलिक फ़ॉर्म से संदीप चौहान और बिलासपुर के सोढ़ी कॉलोनी से विजेंद्र उर्फ़ टिंकू की पहचान की गई. पूछताछ के दौरान, दोनों ने बीते बुधवार यानी 18 सितंबर को खंभा चुराने, नशे की लत को पूरा करने के लिए इसे बेचने और ट्रेन को आते देख मौक़े से भागने की बात स्वीकार ली!